चतरा, सितम्बर 29 -- चतरा संवाददाता चतरा में जतराहीबाग पंजाब नेशनल बैंक के समीप सिमरन वैलनेस क्लब हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में इंटरनेशनल सीनियर वेलनस कोच अमित रंजन और कुमारी खुशबू रानी ने संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वेलनेस और फिटनेस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इंटरनेशनल वेलनेस कोच अमित रंजन ने बताया कि, इस सेंटर का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने बताया कि यह सेंटर वजन घटाने और वजन बढ़ाने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध कराता है, जिससे व्यस्त दिनचर्या वाले लोगों को भी इसका ला...