चतरा, जून 19 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को बिरसा बीज उत्पादन, विनिमय, वितरण तथा विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ठारट) के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद कालीचरण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ किसानों को समय पर मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उन्नत किस्म के बीज किसानों को कम मेहनत में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में मदद करेंगे। इस दौरान किसान भाई और बहनों के बीच खरीफ फसल बीजों की वितरण किया गया। ताकि हर पात्र किसान तक इसका लाभ पहुंच सके। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखत प्रवीण ने सांसद का पौधा भेंट कर स्वागत किया...