चतरा, नवम्बर 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित जन जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ चतरा महाविद्यालय परिसर में किया गया। यह जागरूकता अभियान 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत चतरा कॉलेज में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम से हुई। जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जल संग्रहण, वन संरक्षण, स्वच्छता, ट्रैफिक नियमों के पालन, नागरिक अधिकार और नागरिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्लोगन और पोस्टर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं सशस्त्र सीमा बल के लगभग 30 जवान और अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने तख्तियों पर संदेश लिखकर जन-जागरूकता अभियान को गति दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफ...