चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में सब्जियों के दाम इन दिनों लगातार आसमान छू रहे हैं। कुछ सब्ज्यिों को छोड़कर लगभग सभी सब्जियों के दाम 50 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार पिछले माह आए मोंथा तूफान और बारिश के कारण सब्जियों की भारी क्षति हुई। स्थानीय स्तर पर भी निकलने वाले सब्जी को नुकसान हुआ है, जिस कारण सबिज्यों को बाजर से मंगाकर बेचा जा रहा है। मांग ज्यादा और उपज में कमी के कारण थोक से खुदरा बाजार तक दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि थोक मंडी से खुदरा बाजार में आते-आते सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपए तक बढ़ जा रहे हैं, जिसका सीधा बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। वहीं अब लग्न का सीजन शुरू होने से मांग अचानक बढ़ गई है। सब्जियां महंगी होने के बावजूद किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। बिचौलिये स...