चतरा, जनवरी 23 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले में शुक्रवार को जगह-जगह पर मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ की गई। सुबह से ही पूरे जिले में भक्ति का माहौल बना रहा। स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, कॉलेज परिसरों के साथ-साथ विभिन्न मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पीले वस्त्र धारण किए श्रद्धालु मां सरस्वती की वंदना में लीन नजर आए। शैक्षणिक संस्थानों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा। कई स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जहां भक्ति गीतों और सरस्वती वंदना से वातावरण भक्तिमय हो गया। कोचिंग संस्थानों में छात्रों ने सामूहिक रूप से पूजा कर परीक्षा में सफलता की कामना की। मोहल्लों में युवाओ...