चतरा, नवम्बर 29 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला में ठंड और शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है, परंतु ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वरा आपदा प्रबंधन के तहत अब तक न अलाव की व्यवस्था किया गया है और न ही सामाजिक सुरक्षा के तहत गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का ही वितरण किया गया है। ठंड और शीतलहरी से रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के कारण लोग शाम ढलते ही ठिठुरते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में रिक्शा चालक दीपक कुमार ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गया है और जिला प्रशासन द्वारा शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है। जिस कारण रिक्शा चालकों को काफी कठिनाई झेलना पड़ रही है। चौक-चौराहो पर अलाव जलाने का जल्द से जल्द प्रबंध होना चाहिए था। वहीं दिहाड़ी मजदूर प्रकाश राम ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गया है और नगर परिषद द...