चतरा, फरवरी 24 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा में भी लावारिस कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। ऐसे लावारिस कुत्तों पर लगाम लगाने में यहां का नगरपालिका प्रशासन ने कभी कोई कदम नही उठाया है। वार्ड की गलियां हो या फिर शहर की व्यस्तम सड़कें हर ओर ऐसे लावारिस कुत्ते नजर आ जायेंगे। इतना ही नहीं दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा लोगों पर अपना रोब खूब दिखाते हैं। रात के अंधेरे में इन कुत्तों का राज चलता है। सड़कों के बीचो बीच बैठे व टहलते ये कुत्ते किसी को भी अकेले गुजरते लोगों को घेर लेते हैं और चारों ओर से नोचने लगते हैं। इन कुत्तों ने कई बकरियों को अपना शिकार बनाया है। अहले सुबह में ऐसे कुत्तों को बकरियों को घेर कर उसे अधमरा करते हुए देखा गया है। बिल्यिों को भी ये दौड़ाकर पकड़ लेते हैं और उसे नोच खाते हैं। चतरा शहर में इन कुत्तों की आबादी दिन प्रति दिन...