चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। विनोवा भावे विश्वविद्यालय ने चतरा में लाला प्रसाद संध्याकालीन डिग्री कॉलेज को मान्यता दे दिया है। यहां ऑनलाइन नामांकन आज से प्रारंभ हो गया है। कॉलेज का क्लास चार बजे शाम से आठ बजे रात तक संचालित होगा। यहां तीनों संकाय की पढ़ाइ होगी। कला, विज्ञान, एवं कॉमर्स में कुल अठारह विषय है। सभी विषयों में 80-80 छात्रों का नामांकन होगा। इस आशय की जानकारी लाला प्रसाद डीग्री कॉलेज प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहु ने बताया कि नामांकन के लिए छात्रों को चांसलर पोर्टल पर जाकर ऑन लाइन आवेदन करना होगा। कॉलेज के कोषाध्यक्ष ललीता कुमारी ने बताया कि कॉलेज में छात्रों को उन सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी, जो एक डीग्री कॉलेज में होना चाहिए। यहां पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर शिक्षा सब की व्यव...