चतरा, मई 26 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसान अब खेतों की जुताई और बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ फसल की बुआई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं। विशेष रूप से धान की खेती करने वाले किसानों को इस बारिश से काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। स्थानीय किसान रामचंद्र यादव ने बताया कि इस बार समय पर बारिश होने से उम्मीद है कि फसल अच्छी होगी। पिछले साल सूखे की वजह से हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार हालात अच्छे लग रहे हैं। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम का लाभ उठाकर समय पर बीज ...