चतरा, मई 22 -- चतरा प्रतिनिधि सुबह से झुलसाती गर्मी से परेशान चतरा वासियों को दोपहर बाद मौसम में आये बदलाव से राहत मिली। पिछले दो -तीन दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। सुबह में तेज धुप होती है और दोपहर बाद बारिश शुरू हो जा रही है। एक पहर गर्मी और दूसरा पहर ठंडक का एहसास हो रहा है। बुधवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं ने पूरे इलाके को ठंडक पहुंचाई। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों के चेहरे खिल उठे और उमस भरी गर्मी से उन्हें राहत मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। बारिश और हवा से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं खेतों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है। किसान वर्ग इस बदलाव से खासा उत्साह...