चतरा, फरवरी 23 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगरपालिका द्वारा शहर में पांच स्थानों पर मॉड्यूलर यूरिनल व शौचालय की व्यवस्था बनाया गया था। इन पांच मॉड्यूलर यूरिनल व शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है। पानी नहीं रहने और नियमित साफ-सफाई नहीं होने से उक्त स्थल के पास से हमेशा दुर्गन्ध आती रहती है। जिस कारण लोग मॉड्यूलर शौचालय व यूरिनल का उपयोग करने से कतराते है। शौच व पेशाब लगने पर उसका उपयोग न कर खुले में जाते है। कई यूरिनल तो इतना गंदा रहता है वहां से गुजरने पर लोगो को नाक बंद करना पड़ जाता है। वर्षो पूर्व लगाये गये इस मॉड्यूलर शौचालय व यूरिनल के कहीं नल खराब है। तो टंकी में पानी नहीं रहता है। कई का तो दरवाजा टूटा और शौचालय के पैन में इट-पत्थर भर पड़ा है। शहर में दूर-दराज से आने वाले महिला व पुरूषो के लिए जगह-जगह पर माड्यूलर यूरिनल और शौचालय बना...