चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। नवरात्रि के पंचम दिन मां स्कंदमाता की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई। धार्मिक गुरूवाओं के अनुसार इस बार मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा नौ दिन होगी दसवें दिन सिफ हवन पूजन होगा। रविवार को सप्तमी के अवसर पर जिले भर में पंडालों के पट खोल दिए जाएगा, जिसके बाद से मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी। सुबह से ही विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों में भक्तों का आना-जाना जारी है। पूजा समितियों के साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। पंडालों के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। डीसी ऑफिस के बाद से बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है और पूरे मार्ग क...