चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चतरा द्वारा आगामी 8 नवम्बर 2025 (शनिवार) को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, चतरा कार्यालय (गोंदोली मंदिर के पास) में सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न साढे़ चार बजे तक उपभोक्ता जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सेक्युरिटी डिपोजिट वितरण के साथ-साथ बिजली बिल, मीटरिंग तथा सेवा संबंधी शिकायतों का त्वरित निवारण करना है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने नवीनतम बिजली बिल और उपभोक्ता संख्या के साथ इस शिविर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सकेगा और बिजली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस...