चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला मुख्यालय स्थित डीसी ऑफिस के पास पिछले कई दिनों से तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई पानी लगातार सड़क के बीचों-बीच बह रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इस पानी की बरबादी पर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। यही नहीं, जिस मार्ग पर यह पानी बह रहा है, उसी मार्ग पर उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का आवास भी स्थित है। इसके बावजूद प्रशासनिक उदासीनता बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ओर जिले के कई मोहल्लों में सप्लाई पानी की किल्लत है, और लोग पीने के लिए पानी खरीदने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर लाखों लीटर पानी यूंही सड़कों पर बह रहा है। नगर परिषद द्वारा न तो इस लीकेज की मरम्मत कराई जा रही है और न ही जल विभाग की ओर से कोई कदम उठाया गया है। राहगीरों को भी इस बहते पानी से भारी परेशानी का...