चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला में माप-तौल विभाग का कहीं कार्यालय नहीं है। चतरा में यह विभाग भगवान भरोसे केवल कागजों पर चल रहा है। कहीं भी स्थाई रूप से संचालित नहीं है। यह कार्यालय कहां चलता है और इसके पदाधिकारी कौन है इसकी जानकारी ना जिला के वरीये पदाधिकारियों को है और ना ही आम जनता को पता है। यह कार्यालय सिर्फ कागज पर ही चल रहा है। माप-तौल विभाग से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि माप-तौल विभाग का नया कार्यालय भवन टेलिफोन एक्सचेंज के पास बनाया जा रहा है। जो विगत चार वर्ष से अधूरा पड़ा है। माप-तौल विभाग को माप-तौल इंस्पेक्टर कार्यरत हैं जिसका नाम आलोक कुमार है। वह रामगढ़ जिला में पदस्थापित हैं। जब माप-तौल विभाग के इंस्पेक्टर आलोक कुमार से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा मुल पोस्टिंग रामगढ़ जिला है। और रामगढ़ के अल...