चतरा, जून 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। बकरीद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। बाजारों में रौनक बढ़ी है। कुछ स्थानों पर बकरा बाजार भी लगता है। जिले के सिमरिया, बगरा, घंघरी में खस्सी बकरी का बाजार लगता है। बकरीद को लेकर बकरा मंडी में भी खुब भीड़ दिख रही है। बकरीद का बाजार भी अब सजने लगी है। खरीदारी का माहौल बनता जा रहा है। चतरा के बाजारों में अब लोग अपनी जरूरत के सामानों को खरीदने के लिये घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। रेडीमेड की दुकान हो या फिर अतर टॉपी आदि की भीड़ बढ़ रही है। इस बार पठान शुट का डिमांड अधिक है। युवाओं में पाकिस्तानी पठान सुट खुब पसंद किये जा रहे हैं। अधिकतर रेडीमेड दुकानों में 2500 रूपये से पांच हजार रूपये तक का पठान शुट बिक रहा है। बकरीद के अवसर पर आमतौर पर बकरों की खरीद...