रांची, जून 11 -- मंगलवार को झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां बड़े उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव से पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर जंगल में टीएसपीसी संगठन द्वारा छुपाकर रखी गई 723 गोलियां भी पुलिस ने जब्त की। इनमें इंसास राइफल की 477 और थ्रीनॉटथ्री राइफल की 246 गोलियां हैं। अर्जुन पर चतरा के अलावा दूसरे जिलों में उग्रवादी मामलों से जुड़े दर्जनों केस दर्ज हैं। आइए जानते हैं कौन था अर्जुन गंझू चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि लावालौंग के टिकदा निवासी स्व बासुदेव गंझू के पुत्र अर्जुन गंझू के पास भारी मात्रा में गोलियां और हथियार हैं...