चतरा, मई 5 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में रविवार को नीट की परीक्षा शांतिपूरर्ण व कदाचार मुक्त महौल में संपन्न हो गया। जिले में नीट की परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा में 347 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 338 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। नौ परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा शुरू होने से पूर्व एसडीओ जहुर आलम ने केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित दंडाधिकारी व वीक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्र पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुआ। परीक्षा की पल पल की जानकारी जिले के डीसी रमेश घोलप ले रहे थे। परीक्षार्थियों को 11 बजे...