चतरा, दिसम्बर 6 -- चतरा संवाददाता चतरा दस्तावेज़ नवीस संघ का हड़ताल नौवें दिन भी जारी रहा। इस हड़ताल के कारण न सिर्फ़ निबंधन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है, बल्कि सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का भारी घाटा हो रहा है। दस्तावेज़ नवीस संघ के अध्यक्ष महेंद्र राम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर जबरन त्रुटि निकालकर कार्य बाधित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी न तो हाईकोर्ट के आदेश को मानते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को। मुख्य विवाद सीएनटी आच्छादित ज़मीन और पुराने खतियान से जुड़ा है। संघ का कहना है कि जिस सीएनटी ज़मीन की रजिस्ट्री 25 जनवरी 2012 तक हो चुकी है, और नामांतरण भी हो गया है, उसे भी सीएनटी मानकर रजिस्ट्री से इनकार किया जा रहा है। साथ ही, पुराने नष्ट हो चुके खतियान के ऑनलाइन और प...