चतरा, सितम्बर 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जिलेभर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। घर-घर एवं मंदिरों में कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की। सुबह से ही नगर के प्रमुख मंदिरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में घंटियों और मंत्रोच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा-पाठ में भाग लिया। जगह-जगह पूजा समितियों द्वारा भी भव्य पंडाल सजाए गए हैं, जहां प्रतिदिन अलग-अलग स्वरूपों में मां दुर्गा की आराधना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना से भक्तों ने परिवार में सुख-समृद्धि और जीवन में शांति की कामना की। जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंडों और गांवों में भी ...