चतरा, सितम्बर 23 -- चतरा, प्रतिनिधि। नवरात्र के दूसरे दिन जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ की। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी, जहां श्रद्धालु उपवास रखकर मां से आशीर्वाद की कामना करते नजर आए। मंदिर परिसर भक्ति और खुशी के माहौल से गूंज उठा। जगह-जगह मां की आरती और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधान में सजधज कर मंदिर पहुंचीं और माता की आराधना की। वहीं, बच्चे और बुजुर्ग भी उत्साह से पूजा-पाठ में शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से तप, त्याग और संयम की शक्ति प्राप्त होती है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरे चतरा जिले में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है ...