चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा, संवाददाता। विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले भर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और भक्ति भाव से शुक्रवार को किया गया। सुबह से ही पंडालों में विशेष अनुष्ठान और पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने मां दुर्गा की आरती उतारी और अंतिम क्षणों में मां से क्षमा प्रार्थना कर विदाई दी। जिला मुख्यालय के लगभग सभी पूजा पंडालों की प्रतिमाएं परंपरागत रूप से हरलाल तालाब में विसर्जित की गईं। श्रद्धालु झूमते-गाते, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। पूरे रास्ते भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उल्लास व्यक्त किया। माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर था, लेकिन मां को विदा करते समय कई श्रद्धालुओं की आंखें नम भी दिखीं। यह भावुक क्षण सभी को गहराई से स्पर्श कर गया। हरलाल तालाब पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुं...