चतरा, जुलाई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के घंघरी पैनी कला गांव निवासी विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्री पुनम कुमारी को एक जहरीले सांप ने डंस लिया। पुनम कुमारी को सांप ने उस समय डंसा जब वह घर में अलमारी से किताब निकाल रही थी। किताब निकालने के लिये जैसे ही अलमारी को खोलकर किताब निकाल रही थी वैसे ही उसके हांथ में सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं सांप डंसने की दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्रके पाओ गांव में हुई है। यहां शितल भुईयां की पत्नी चैतनी देवी को जंगल से लकड़ी लाने के क्रम में सांप ने उसके पैर में काट लिया है। दोनों घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...