चतरा, नवम्बर 2 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में लंपी वायरस का प्रकोप पशुओं में एक माह पूर्व देखा गया था, लेकिन पशुपालन विभाग समय पर अभियान चलाकर पशुओं को टिकाकरण किया, जिस कारण अभी यहां पशुओं में लंपी वायरस नहीं पाया जा रहा है। वर्तमान समय में पशुओं में खोरहा और चपका रोग अधिक हो रहा है। सदर प्रखंड के सीमा पंचायत अंतर्गत पूर्व मुखिया मिथलेश ने बताया कि मेरा 17 गायें खोरहा व चपका रोग से ग्रसित है। जिसकी सूचना पशु चिकित्सक को देने के लिए पशु चिकित्सालय आये थे। जिले में दो लाख से अधिक पशुओ को टीकाकरण किया जा चुका है। ऐसे में जिला में 41,5185 गाय एवं 69,965 भैंस है। इसमें 85 प्रतिशत पशुओ का टीकाकरण किया गया है। पशुपालक अजय साव ने बताया कि हमारे पशुओं का टीकारण् किया गया है। सभी पशु ठीकठाक है। पशुओं ...