चतरा, जनवरी 12 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को झारखंड राज्य आंदोलन के प्रखर नेता एवं दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी एकता मंच के तत्वावधान में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रतिमा का अनावरण पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नमन विक्टर कोंगाड़ी तथा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को स...