चतरा, फरवरी 18 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । चतरा में इन दिनों पछुआ हवा खूब चल रही है। पछुआ हवा चलने से रबी की फसल को नुकसान होने का खतरा काफी बढ़ गया है। पछुआ हवा ने किसानों की नींद उड़ा दी है। पछुआ हवा चलने से खेतो की नमी जल्दी से समाप्त हो जा रहा है एवं फसलों की सिंचाई करने पर हवा के कारण गेहूं और सरसों का पौधा खेतो में गिरने लगे है। इससे किसान चिंतित है कि रबी फसल को कैसे बचाये। जिला में इस वर्ष गेंहू का फसल 13930 हेक्टेयर में करने का लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 13276 हेक्टेयर में रबी की फसल लगाई गई है। इसी तरह मक्का का लक्ष्य 543 हेक्टेयर के विरुद्ध 423 हेक्टेयर, चना का लक्ष्य 19713 हेक्टयर के विरुद्ध 18794 हेक्टेयर, मसूर का लक्ष्य 3485 हेक्टेयर के विरुद्ध 3287 हेक्टेयर, मटर का लक्ष्य 2507 के विरुद्ध 2392 हेक्टेयर...