चतरा, जुलाई 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के 1 नंबर टीओपी स्थित पुराना पेट्रोल पंप के समीप आयोजित तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ-सह-प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गुरुवार को हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ समापन हो गया। इस महायज्ञ में तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। प्रतिदिन यज्ञशाला में वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ हवन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने आकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और धर्म लाभ अर्जित किया। समापन के अवसर पर हवन-पूजन का आयोजन विशेष रूप से किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि रुद्र महायज्ञ-सह-प्राण प्रतिष्ठा का उद्देश्य समाज में शांति, सद्भाव और धर्म के प्रति जागरुकता फैलाना है।

हिंदी हिन्द...