चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के एक नंबर टीओपी पुराना पेट्रोल पंप परिसर में तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ-सह-प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर से मंगलवार को कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं यज्ञ मंडप परिसर से गाजे-बाजे के साथ चल कर मेन रोड, मारवाड़ी मोहल्ला, जताराहीबाग आदि मोहल्लों का भ्रमण करते हुए हेरू नदी पहुंचे, वहां पर बाबा यज्ञाचार्य बिनोद मिश्रा के मंत्र उच्चारण पर कलश में नदी से जल लिया गया और वापस आ कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। कलश यात्रा के दौरान महिलायें बाबा भोले नाथ का जयजय कार, जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। यह आयोजन डॉन क्लब यज्ञ आयोजन समिति, के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह महायज्ञ 8 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 जुलाई 2025 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार...