चतरा, जुलाई 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में डेंगू ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक डेंगू के 6 मरीज मिले हैं। इन लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में सतर्क हो गया है। बताया गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया है। इससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार से साफ-सफाई रखकर और जमा पानी को हटाकर मच्छर के प्रजनन को रोका जा सकता है। इधर इस मामले में नगर पालिका प्रशासन की शिथिलता भी सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से अभी तक नियमित फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव नहीं...