चतरा, जुलाई 14 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में डेंगू के 6 मरीज मिलने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ना ही कहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और ना ही फॉगिंग मशीन चलाया जा रहा है। चतरा नगरपालिका में ये फॉगिंग मशीन शोभा की वस्तू बनी हुई है। इसके रोक थाम के लिये जिला प्रशास भी सचेत नहीं है। जबकि जिले में अब तक डेंगु के 6 मरीज मिल चुके हैं। इन लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि सदर अस्पताल ने किया है। इनका इलाज भी सदर अस्पताल में हो रही है। चतरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप से इस डेंगु का लार्वा और पीपा आदि को बरामद भी किया गया है। इसका सैम्पल सदर अस्प्ताल ने वहां से लाया है। नवोदय स्कूल परिसर से डेंगु का लारवा मिलने के बाद भी स्कूल में किसी प्रकार की कोई एंटी डेंगू का केमिकल का छिड़काव नहीं किया गया है। वैसे सदर...