चतरा, नवम्बर 20 -- चतरा प्रतिनिधि जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में गुरूवार को टीबी मरीजों के लिए पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का जिलास्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद और विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कुमार उत्तम उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 112 टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने निश्चय मित्र सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के सौ प्रतिशत टीबी मरीजों तक अतिरिक्त पोषण टोकरी पहुंचाने के लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र अभियान से जोड़ा जाएगा। साथ ही मरीजों को नियमित दवा सेवन, वजन, हेमोग्लोबिन और बलगम जांच करने की अपील क...