चतरा, फरवरी 17 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पहली बार अंजुमन कमिटी द्वारा जलसा सीरतुनबी व कौमी यकजहती कांफ्रेंस" का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 19 फरवरी, दिन बुधवार, रात 8 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य शांति, भाईचारे और एकता का संदेश देना है। इस जलसे में देशभर से कई प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर, वक्ता और कवि शिरकत करेंगे। वक्ताओं में मो० असलम साहब चतुर्वेदी (मधुबनी), मो० कारी ताबिश रेहान (यूपी), मौलाना मो० हसनैन (चतरा), मौलाना अब्दुरदा (चतरा), कारी मो० अमानुल्लाह (सिमरिया), मौलाना कफीलुर्रहमान (हजारीबाग), मौलाना नसीमुद्दीन (चतरा), मौलाना मो० रफीक (महाराष्ट्र), मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी, मौलाना मरगूबुर्रहमान (यूपी), कारी अनवर (पटना), कारी हसन गजाली (सिमरिया) और मौलाना जैलुल अबेदीन (सिमरिया) जैसे प्रति...