चतरा, अक्टूबर 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा इस वर्ष चतरा में श्रद्धा, उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। चतरा में इस वर्ष का छठ पर्व अनुशासन, श्रद्धा और सामूहिक सहयोग की मिसाल रही. शहर के आधा दर्जन छठ घाटों पर छठ पूजा हुई. सबसे अधिक दिभा मोहल्ला स्थित छठ घाट में छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी. जिले के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से हर घाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे. एसडीओ जहूर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन, सीओ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी पूरे पर्व के दौरान लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये डीसी और एसपी स्वंय निगरानी कररहे थे। नगर परिषद की ओर से इस बार विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्य...