चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा जिले में इन दिनों सड़कों पर आवारा गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर बैठे या घूमते हुए गोवंश न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए चतरा में युवा हिंदू राष्ट्र संघ नामक संगठन का गठन किया गया है। यह संघ पूरी तरह से गोवंश की सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित है। संघ के सदस्यों द्वारा घायल अवस्था में पाए गए गोवंशों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनका उपचार कराया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय पशु चिकित्सकों की मदद भी ली जाती है। दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से संघ की ओर से गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है, जिससे रात के समय वाहन चालक आसानी से उन्हें देख सकें और हादसों से बचा जा सके। संघ के अध्यक्ष ने कहा आम ल...