चतरा, अगस्त 29 -- चतरा प्रतिनिधि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में खेल और खिलाड़ियों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक बुनियादी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक बड़ी उपलब्धियां हासिल करना बेहद कठिन है। जिले में खेल मैदानों की कमी है और जहां मैदान बने भी हैं, वहां उचित देखरेख का अभाव है। प्रशिक्षकों की संख्या भी पूरी नहीं है, जिससे खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। हाल ही में स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मैदान की घास पूरी तरह से खराब हो गई है। स्थिति यह थी कि खिलाड़ी किचड़युक्त मैदान में खेलने के दौरान गिर जा रहे हैं। खिलाड़ियों ने स्वयं सफाई अभियान चलाकर मैदान को फिर से खेलने लायक बनाया। इसके बावजूद बारिश के मौसम में प्रैक्टिस करना लगभग असंभव हो जाता है। जिले के कुल 12 प्...