चतरा, अगस्त 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले में सोमवार को ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने निर्णय लिया है। इस संदर्भ में चालकों ने एसडीओ सहित कई जगह आवेदन दिया है। चालकों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे वे मजबूरन आंदोलन पर उतर रहे हैं। सोमवार को जिले भर में आम लोगों को आवागमन में कठिनाई हो सकती है। चालक संघ अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...