चतरा, सितम्बर 14 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (पलाश) के तत्वावधान में शनिवार को जिले में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ किया गया। समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने दो मालवाहक वाहनों और तीन सवारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक नया अवसर लेकर आई है। नियमित संचालन, पारदर्शी प्रबंधन और सक्रिय भागीदारी से न केवल दीदियों की आय में वृद्धि होगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करेगी। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत प्रारंभ किए गए ये वाहन सुदूरवर्ती गांवों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ेंगे। मालवाहक वाहन ...