चतरा, जनवरी 20 -- चतरा, संवाददाता। उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देशानुसार उगम फाउंडेशन के माध्यम से चतरा जिले में री-इमेजिंग आंगनबाड़ी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 19 और 20 जनवरी 2026 को डीआरडीए के सभा कक्ष में संपन्न हुई। कार्यशाला में चतरा जिले के अंतर्गत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ-साथ प्रत्येक सेक्टर स्तर से मास्टर ट्रेनर के रूप में चिन्हित एक-एक आंगनबाड़ी सेविका सहित कुल 35 सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उगम फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के प्रारंभिक वर्षों के महत्व को प्रभावी ढंग से रेखांकित किया गया। कार्यशाला में यह स्पष्ट किया गया कि बच्चों के मस्तिष्क का लगभग 90 प्रतिशत विकास आठ वर्ष की आयु तक पूर्ण हो जाता है। इस दृष्टि से आंगनबाड़ी केंद्...