चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा इकाई द्वारा स्थानीय अभाविप कार्यालय, गोरक्षणी परिसर में आगामी 26वीं प्रांत अधिवेशन जो गढ़वा में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित है उसका पोस्टर का भव्य एवं विधिवत विमोचन किया गया। यह अधिवेशन प्रदेश भर से आने वाले छात्र-छात्राओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए संगठनात्मक दिशा निर्धारण और वैचारिक मंथन का महत्वपूर्ण मंच होगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे ने कहा कि अभाविप राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षा, छात्रहित एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए सतत कार्यरत है। प्रदेश खेलो भारत सह प्रमुख मुन्ना यदुवंशी ने खेल, स्वास्थ्य एवं चरित्र निर्माण पर संगठन के कार्यों को रेखांकित किया। जिला संयोजक रौनक सिंह ने चतरा के कार...