चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, प्रतिनिधि।झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चतरा महाविद्यालय में स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 11 नवंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ हुई। इस कार्यक्रम में बीएड, बीसीए सहित विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा शारदा कुमारी ने प्रथम, बीसीए की दृष्टि कुमारी ने द्वितीय तथा बीएड की वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में बीएड के शिक्षक अमित कुमार सिंह और बीसीए की शिक्षिका श्रेया प्रकाश शामिल थीं। विजेता छात्राओं को आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. मुकेश झा, डॉ. बिस्मिल्लाह खान, डॉ. एलविन बखला, प्रो. विवेक आशीष बखला, डॉ. ज्योति कुमा...