चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा प्रतिनिधि झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चतरा महाविद्यालय में चल रहे स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत 12 नवंबर को निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।भाषण प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान विभाग के आनंद कुमार ने प्रथम, मेघा कुमारी ने द्वितीय एवं इतिहास विभाग की बबली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में शिक्षा शास्त्र की त्रिविषा कुमारी प्रथम, राजनीति विज्ञान की काजल कुमारी द्वितीय तथा इतिहास की शोभा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अंग्रेजी विभागाध्यक्ष अतुल अनुराग तिर्की एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. बिस्मिल्लाह खान ने निभाई। विजेताओं को आगामी 26 जनवरी ...