चतरा, फरवरी 15 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय में मात्र एक बस स्टैंड है वह भी सुविधाविहीन है। बस स्टैंड में यात्रियो को बैठने और ठहरने का कोई व्यवस्था नहीं है। स्टैंड में एक यात्री शेड बना भी है तो वह कबाड़ खाना बन गया है और उसमें बस एजेंटो व अन्य लोगो का मोटरसाईकिल लगा रहता है। जिस कारण यात्री को खुले आसमान के नीचे समय गुजारना पड़ता है। ठंड के मौसम में यात्री किसी तरह स्टैंड में समय काट लेते है। परंतु गर्मी और बरसात के मौसम में यात्रियो को काफी कठिनाई झेलना पड़ता है। यह बस स्टैंड नगर परिषद के अधीन है। इस बस स्टैंड से नगर परिषद को प्रतिवर्ष लााखो रूपए का राजस्व भी प्राप्त होता है। इसके बावजूद बस स्टैंड की समस्याओं का हल नहीं किया गया है। इस बस स्टैंड से प्रतिदिन दो सौ से तीन सौ छोटी-बड़ी यात्री वाहन आता और जाता है। यहां प्रतिदिन ...