चतरा, जून 23 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा बस स्टैंड में बने शौचालय की हालत बद से बदतर हो चुकी है। शौचालय की दीवारें टुट गयी है। दरवाजे नदारद हैं, और साफ-सफाई का नामोनिशान नहीं है। हालात ऐसे हैं कि कोई भी व्यक्ति अंदर जाकर शौच या स्नान करने की सोच भी नहीं सकता है। मजबूरी में लोग खुले में ही शौच व स्नान करने को विवश हैं। बस स्टैंड के पास के लोगों का कहना है कि बार-बार नगरपालिका को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता परेशान है, लेकिन जनप्रतिनिधि चुप हैं। क्योंकि उनके पास तो निजी वाहन और सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें बस स्टैंड और आम यात्रियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द शौचालय की मरम्मत और सफाई की मांग की है, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...