चतरा, नवम्बर 4 -- चतरा, संवाददाता। चतरा पुलिस के द्वारा अवैध अफीम तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश दांगी के चल एवं अचल संपति को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत फ्रिजिंग एवं कुर्की जब्ती किया गया। एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड पुलिस के द्वारा झारखण्ड को पूरी तरह से नशामुक्त बनाने हेतु लगातार न सिर्फ अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं अफीम तस्करों की गिरफ्तारी की कार्रवाई बल्कि साथ ही साथ अवैध अफीम के कारोबार से अर्जित संपत्ति की जप्त की कार्रवाई कर रही है। इस आलोक में चतरा पुलिस ने अवैध अफिम तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश दांगी के चल एवं अचल संपति को कुर्क किया गया। एनडीपीएस एक्ट की धारा...