चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा 15 अगस्त से निषिद्ध मादक पदार्थ रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों, महाविद्यालयों, हाट-बाज़ारों एवं ग्रामीण इलाकों में छात्रों एवं समाज के प्रबुद्धजनों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है बल्कि परिवार और समाज की शांति एवं प्रगति पर भी गंभीर असर डालता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...