चतरा, नवम्बर 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाईक पर सवार तीन युवकों को 460 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध अफीम का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुल्य 20 लाख रूपये के आस-पास बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वशिष्ठ नगर जोरी क्षेत्र अंतर्गत जोरी स्थित काली मंदिर के समीप चतरा डोभी मुख्य पथ पर वाहनों की सघन जाँच शुरू की। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया। उनकी तलाशी ली गयी, जिसके पास से कुल 460 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। यह अफीम बिहार ले जाने के चक्कर में थे। गिरफ्तार युवकों में वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के करम...