चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा नगर परिषद ने मंगलवार को टीओपी सदर के पास निर्मित वेंडिंग जोन का शुभारंभ कर दिया। यह कदम शहर के पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित ढंग से व्यवसाय करने के अवसर प्रदान करने की दिशा में अहम साबित होगा। यह वेंडिंग जोन पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम 2014 एवं झारखंड पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण योजना 2017 के तहत बनाया गया है। इसे नगर विकास एवं आवास विभाग के वित्तीय सहयोग और नगरीय प्रशासन निदेशालय, झारखंड के तत्वावधान में तैयार किया गया है। नगर प्रशासक विनीता कुमारी ने जानकारी दी कि वेंडिंग जोन में कुल 32 चबूतरे बनाए गए हैं। प्रत्येक वेंडर को 6 गुणा 8 फीट का चबूतरा दिया जाएगा, जिसके नीचे सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वेंडिंग जोन के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। रख-रखाव हेतु वें...