चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद के पास शहर में आवारा कुत्तों और लावारिस पशुओं के लिये कोई योजना नहीं है। ना पहले थी और ना अब है। विभाग से इस संदर्भ में पुछने पर आवारा पशुओं के लिये कोई फंड और कोई योजना नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। जिस कारण शहरी क्षेत्र और वार्डों में लोग आवारा कुत्तों और मवेशियों के आतंक से भयभीत रहते हैं। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों और मवेशियों के कारण कोई ना कोई घटनाएं अक्सर घटती रहती है। कभी लोगों को आवारा कुत्ता काट लेता है तो कभी आवारा मवेशी बाजार में चलने वाले लोगों को मारकर घायल कर देता है। आवारा कुत्तों का आतंक तो यहां इतना अधिक बढ़ गया है कि स्कूली बच्चे अकेले स्कूल जाने से भी डरते हैं। जिस कारण बच्चों को स्कूल जाते समय अभिभावक साथ में रहते हैं। नगर परिषद का नगर पालि...