चतरा, जुलाई 14 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डेकोरेटर्स एसोसिएश के नगर कमिटी की एक बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय खंडेलवाल अतिथि भवन में हुई। बैठक में सर्वप्रथम बीते हुए 9 जुलाई को गढ़वा में संपन्न हुए झारखंड टेन्ट डेकोरेटर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में लिए गए निर्णयों को सभी बताया गया साथ ही चतरा जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन को बेहतर संगठन संचालित करने पर सम्मानित भी किया गया। अगली बैठक 20जुलाई को रखी गई है, जिसमें झारखंड टेन्ट डेकोरेटर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली महासम्मेलन सह प्रदर्शनी पर चर्चा किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव सुमित केशरी, नगर उपाध्यक्ष जगदीश साव, सचिव मो.डब्लु, सह सचिव रितेश साव के साथ कार्यकारिणी सदस्यों में उदय सिन्हा, राजु साव,जुग...