चतरा, नवम्बर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। चतरा डीसी कीर्ति श्री सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड का पहली बार दौरा किया। इस दौरान डीसी ने जेएसपीएल के द्वारा लगाए गए बागवानी को देखने प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्र धरधरी, गेंडे गांव गए, जहां बागवानी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वापस लौटने के बाद कोल्डस्टोरेज भवन का भी निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित बीडीओ अभिषेक पांडेय को कोल्डस्टोरेज भवन का साफ सफाई पर ध्यान देना का निर्देश दिया गया। डीसी प्रखंड कार्यालय के सभागार में कुछ घंटे के लिए बैठक कर उपस्थित लोगों की कई समस्याओं को सुनी और उसे निदान करने का अश्वासन दिया। जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल की जमीन पर रोड़ निकालने, सुखनदियां डैम का सुंदरीकरण , प्रतापपुर स्थित कसमार में बाइपास रोड का निर्माण कराने, मोरहर नदी का बालू का टें...